राष्ट्रपति राजधानी पहुंचे, आज दो कार्यक्रम में होंगे शामिल
राष्ट्रपति राजधानी पहुंचे, आज दो कार्यक्रम में होंगे शामिल Raj Express
मध्य प्रदेश

Bhopal : राष्ट्रपति राजधानी पहुंचे, आज दो कार्यक्रम में होंगे शामिल

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मप्र के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम को राजधानी पहुंचे। विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की और अभिवादन किया। राष्ट्रपति की धर्मपत्नी प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद का भी स्वागत किया गया। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति शनिवार को राजधानी में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

तय कार्यक्रम के हिसाब से राष्ट्रपति कोविंद शनिवार 28 मई को पूर्वाह्न 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर पूर्वाह्न 10:50 कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 10:50 से 11 बजे पूर्वाह्न तक का समय आरक्षित रहेगा। राष्ट्रपति कोविंद 11 से 12 बजे तक वहां वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर, कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविंद मध्याह्न 12 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:15 बजे राजभवन पहुंचकर दोपहर का भोजन एवं विश्राम करेंगे।

बाद में राष्ट्रपति कोविंद अपराह्न 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति अपरान्ह 5 से 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद कार्यक्रम स्थल से सायंकाल 6 बजे प्रस्थान कर सायंकाल 06:10 बजे राजभवन पहुंचेंगे। इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा।

इनका होगा भूमि-पूजन, लोकार्पण :

राष्ट्रपति मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के 154 करोड़ 78 लाख 8 हजार लागत की 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि- पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति 55 करोड़ 63 लाख लागत के 182 बिस्तर क्षमता के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज, 84 करोड़ 94 लाख लागत के 133 बिस्तर क्षमता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार आर्थोपेडिक और 32 करोड़ 34 लाख लागत के अधीक्षक कार्यालय और सेन्ट्रल ड्राग स्टोर भवन निर्माण का भूमि-पूजन भी करेंगे। इसी तरह देवास जिला चिकित्सालय का 400 से 500 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 20 करोड़, जबलपुर जिला चिकित्सालय का 275 से 500 बिस्तर में उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 44 करोड़ 78 लाख 8 हजार, सीहोर जिला चिकित्सालय और शाजापुर जिला चिकित्सालय का 200 से 300 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य लागत 20.20 करोड़ का भूमि-पूजन करेंगे। सिविल अस्पताल गोविंदपुरा जिला भोपाल में 20 करोड़ लागत से 100 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल भवन निर्माण कार्य, नंदा नगर और कनाडिय़ा जिला इंदौर में 50.50 बिस्तर के 10.10 करोड़ लागत के सिविल अस्पताल भवन उन्नयन और निर्माण कार्य और 10 करोड़ लागत से महिदपुर जिला उज्जैन के 34 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन उन्नयन एवं निर्माणकार्य का भूमि-पूजन करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रपति जिला चिकित्सालय मुरैना के 60 करोड़ 54 लाख लागत के 300 से 600 बिस्तरीय अस्पताल भवन उन्नयन और निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय गुना में 34 लाख 70 हजार लागत के 10 केएलडी ईटीपी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। बामोर जिला मुरैना के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन कार्य और आवास-गृह निर्माण लागत 10 करोड़ 65 लाख 12 हजार और सिविल अस्पताल अम्बाह जिला मुरैना में 10 बिस्तरीय एचडीयू-आईसीयू स्थापना लागत 50 लाख 12 हजार का लोकार्पण करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 29 मई रविवार को पूर्वाह्न 8 बजे राजभवन से भोपाल विमानतल के लिए प्रस्थान कर पूर्वाह्न 8:20 बजे विमानतल पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 8:20 से 8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राष्ट्रपति कोविंद पूर्वाह्न 8:30 बजे विमान से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

उज्जैन में आयुर्वेद सम्मेलन में शामिल होंगे राष्ट्रपति, भगवान श्री महाकालेश्वर का दर्शन और पूजन भी करेंगे :

राष्ट्रपति कोविंद 29 मई को उज्जैन में पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में शामिल होंगे। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे। महासम्मेलन का 59वां महाअधिवेशन 29 मई को कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित किया गया है। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे। राष्ट्रपति 29 मई को उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर का दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT