PDP नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का तंज
PDP नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का तंज Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

PDP नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का तंज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर जहां बीते कुछ दिनों से थम नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में कई मुद्दों को लेकर भूचाल मचा हुआ है जिसमें हाल ही में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के मामले पर विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने जवाबी तंज किया है।

पीडीपी नेता मुफ्ती के बयान पर शर्मा ने किया तंज

इस संबंध में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर जवाबी तंज कसते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, जम्मू कश्मीर महबूबा मुफ्ती के बाप की जागीर नहीं है। कश्मीर हिंदुस्तान का अटूट हिस्सा है। कश्मीर की रक्षा कैसे करनी है। इसकी चिंता समूचे हिंदुस्तान को है। महबूबा मुफ्ती कश्मीर के लड़कों के हाथों में पत्थर देकर उनका भविष्य खराब कर चुकी है। साथ ही कहा कि, महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर कश्मीर के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाया था। रामबियारा नामक स्थान पर अवैध रेत का उत्खनन जारी है। जहां स्थानीय लोगों को रेत उत्खनन नहीं करने दिया जा रहा है। केंद्र सरकार यहां बाहरी लोगों को बुलाकर इस तरह के कारोबार को अंजाम दे रही है।

ट्वीट कर नेता महबूबा मुफ्ती ने कही थी ये बात

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर खुली जेल बन गया है। महबूबा ने एक साथ कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। वहीं कहा कि, कहा कि जम्मू कश्मीर के संसाधनों को बर्बाद किया जा रहा है और भारत सरकार हमारी अवमानना कर रही है। मुफ्ती ने दावा कि राज्य में अवैध रेत खनन हो रहा है और साइट पर उन्हें जाने से रोका गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT