दामखेड़ा में घटनास्थल का जायजा लेने पहुँचे प्रोटेम स्पीकर शर्मा
दामखेड़ा में घटनास्थल का जायजा लेने पहुँचे प्रोटेम स्पीकर शर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

दामखेड़ा में घटनास्थल का जायजा लेने पहुँचे प्रोटेम स्पीकर शर्मा,दिया आश्वासन

Shahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कोलार के दामखेड़ा में पैलेस ऑचेर्ड की दीवार गिरने से चैनु नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जिस पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। शर्मा ने कहा घटना अत्यंत ही दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी भरपायी नही की जा सकती।

इस संबंध में, मृतक की माँ से मिलने पहुँचे शर्मा ने कहा कि किसी माँ के सामने जवान बेटे का चले जाना निश्चित रूप से दर्दनाक और असहनीय है । चैनु को वापस तो नहीं ला जाया सकता। शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही।

इस संबंध में, शर्मा ने कहा कि घटना की खबर सुनकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फ़ोन करके अपनी सांत्वना दी है साथ ही घोषणा की है कि मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी एवं चैनु के परिवार को पक्का मकान अथवा शासकीय प्लाट दिया जाएगा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT