राजधानी का पहला स्मार्ट रोड, यहां लगती है प्याज की आड़त
राजधानी का पहला स्मार्ट रोड, यहां लगती है प्याज की आड़त Atiq Ahmed - RE
मध्य प्रदेश

Bhopal : राजधानी का पहला स्मार्ट रोड, यहां लगती है प्याज की आड़त

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के पहले स्मार्ट रोड पर इन दिनों प्याज की आड़त लग रही है। किसान मण्डी की जगह ट्रालियां लगाकर सड़क पर ही होलसेल में प्याज बेच रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसे ही जेके रोड पर भी प्याज और गेहूं की बिक्री होने लगी थी। जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेकर तुरंत ट्रालियां हटवा दी थी। लेकिन अब किसानों ने अपना स्मार्ट रोड पर ठिकाना बना लिया है।

दरअसल किसान मण्डी का कमीशन बचाने के लिए सीधे सड़कों पर होलसेल में प्याज, लहसुन, गेहूं होलसेल रेट में बेच देते हैं। लंबे समय से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में इस तरह किसानों को कृषि उपज बेचते देखा जा सकता है। पहले जेके रोड पर किसानों ने ठिकाना बनाया था। लेकिन मण्डी कमेटी की शिकायत पर प्रशासन ने यहां से किसानों को हटा दिया था। अब स्मार्ट रोड पर बड़ी संख्या में किसान ट्रालियों से उपज बेच रहे हैं। सीहोर जिले के बिलकिसगंज से आए किसान ने बताया कि जब-जब मंडियों में कृषि उपज के भाव नहीं मिलते, तब हमें मजबूरी में ऐसे उपज बेचना पड़ता है। इससे मण्डी का कमिशन बच जाता है और सही दाम भी मिल जाते हैं। इससे ग्राहकों को भी लाभ होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT