कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी Socoal Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये करारा जवाब

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव के पहले ही राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर वार- पलटवार करने की खबरें सामने आती रही हैं, इस बीच कांग्रेस के भूमाफिया कहने पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि, हमारी तो 300 साल पुरानी रियासत है, जवाब वे दें जो नए-नए राजा बने हैं।

कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार करते हुए दिया जवाब

इस संबंध में बयान देते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि, मेरी संपत्ति 300 साल पुरानी है। सवाल मैं उन लोगों से करना चाहता हूं जो नए-नए महाराज बने हुए हैं। हां, मैं एक परिवार विशेष में पैदा हुआ हूं तो क्या यह मेरी गलती है। यदि मेरी गलती है, तो मैं इसको स्वीकार करता हूं। जवाब वे दें, जो नए-नए राजा बने हैं।

कांग्रेस ने सिंधिया पर लगाए थे ये बड़े आरोप

इस संबंध में, कांग्रेस ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, माहोरकर के बाड़ा पर सिंधिया परिवार के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इसके अधिकांश हिस्से को बेच दिया गया। जो हिस्सा बचा है, उस पर अवैध निर्माण कर किराया वसूली की जा रही है। इस संपत्ति की कीमत लगभग 360 करोड़ रुपए बताई जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT