सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल बदलने की खबर से मची खलबली
सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल बदलने की खबर से मची खलबली Social Media
मध्य प्रदेश

सियासी हलचल: सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल बदलने की खबर से मची खलबली

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां अनलॉक 1 के साथ अब भी जारी है वहीं संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है इसके विपरीत ही राजनीतिक जगत में फिर एक बार भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल को लेकर बवाल मच गया है। जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा बायो में बदलाव करने की खबर सामने आई है, जिसका खुद नेता सिंधिया ने गलत बताते हुए खंडन किया है।

प्रोफाइल बदलाव का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

इस सम्बन्ध में, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने बायो से बीजेपी नेता हटा लिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरें शेयर कर दावा कर रहे हैं। साथ ही खबरें यह भी आईं कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी छोड़ने जा रहे हैं?।

गलत खबर का खुद सिंधिया ने किया खंडन

इस मामले में, जांच पड़ताल के बाद खबर सामने आई कि, यह ट्विटर हैंडल का नवंबर 2019 का वो स्क्रीनशॉट है, जिससे साबित होता है कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदलने वाली वायरल हो रही खबर झूठी है। जिस पर स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गलत बताते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि यह दुखद है कि गलत खबर, सही खबर से ज्यादा तेज दौड़ती है।

नवंबर 2019 का स्क्रीनशॉट किया शेयर

बताया जा रहा है कि, यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का नवंबर 2019 का वो स्क्रीनशॉट है, जिसमें 24 नवंबर 2019 को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल पर 'Public Servant' और ' Cricket Enthusiast' ही लिखा था और अभी वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में भी सिंधिया की ट्विटर प्रोफाइल पर 'Public Servant' और ' Cricket Enthusiast' ही लिखा है। इस बात से इतना साफ हो जाता है कि ज्योतिरादित्य ने अपना बायो नहीं बदला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT