कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर सिंधिया का हमला
कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर सिंधिया का हमला Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर सिंधिया का हमला, नहीं दिखाया अपना चेहरा

Deepika Pal

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ सियासी जगत में विपक्ष और पक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच ही मुरैना के दिमनी में 70.84 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन और 21.08 करोड़ रुपये का लोकार्पण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान , राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता पहुंचे थे। जहां सिंधिया ने पूर्व कांग्रेस सरकार और कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए बयान दिया है।

सिंधिया ने अपने बयान से घेरा

इस संबंध में, लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा कि, कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के विश्वास को तोड़ा है, 15 महीनों में जनता का हक और न्याय के बदले सिर्फ अनदेखी और भ्रष्टाचार देखने को मजबूर होना पड़ा। आईये हम मिलकर ग्वालियर-चंबल की माटी के साथ विश्वासघात करने वालों को कड़ा सबक सिखाने का संकल्प लें। साथ ही कहा कि, कांग्रेस सरकार में आने के बाद दिमनी में अपना चेहरा दिखाने तक नहीं आए थे।

जनता के साथ धोखा किया है - सिंधिया

इस संबंध में, बयान में आगे कहा कि, मेरी जनता के साथ जो भी विश्वासघात करेगा या उनके हक़ को मारेगा तो मेरा पहला दायित्व बनता है कि ऐसी सरकार को सत्ता से बेदख़ल करुं,जनता के साथ धोखा किया, ऐसी भ्रष्ट सरकार जाना ज़रुरी था। कांग्रेस की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जब भी जनता की मांग लेकर पहुँचते थे कमलनाथ के पास तो उन्हें भगा दिया जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT