अब कमलनाथ पर लगा आरोप
अब कमलनाथ पर लगा आरोप Social Media
मध्य प्रदेश

घोटाला मामला : चुनाव से पहले सियासी ड्रामा शुरू, अब कमलनाथ पर लगा आरोप

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जहां अनलॉक की स्थिति में लगातार फैलता जा रहा है, वहीं राजनीतिक जगत में सरकार के खिलाफ बयानबाजी और नए विवाद चर्चा में आए दिन सामने आते जा रहे हैं इस बयानबाजी और कटाक्षों के दौर में राज्यसभा और उपचुनाव से पहले पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधने की खबर सामने आईं है। जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सरकार को घेरते हुए वेयर हाउस घोटाले के मामले को उठाया है और जांच के निर्देश जारी किए हैं।

कृषि मंत्री पटेल ने पूर्व सरकार पर लगाए आरोप

इस संबंध में, प्रदेश के केबिनेट मंत्री कमल पटेल ने पूर्व कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान प्राइवेट वेयर हाउस को खरीदी केंद्र बनाया गया था इसमें जमकर कमिशन खोरी हुई और लाभ पहुंचाया गया। यह घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था।

सख्त कार्रवाई कर दोषियों को पहुंचाया जाएगा जेल

साथ ही कहा कि, किसानों हक के पैसों पर डाका डालने से पहले पूर्व सरकार के राज में चले इस चक्रव्यूह में सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर जेल पहुंचाया जाएगा। बता दें कि इस मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल अपने रिवेरा टाउन स्थित निवास पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमें घोटाले के संबंध में चर्चा की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT