सर्वधर्म मंदिर मीनाल में बुधवार से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ
सर्वधर्म मंदिर मीनाल में बुधवार से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ RajExpress
मध्य प्रदेश

Bhopal News: सर्वधर्म मंदिर मीनाल में बुधवार से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ, आज निकली भव्य कलश यात्रा

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • सर्वधर्म मीनाल मंदिर में अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयेाजन

  • जिसका शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ है।

  • श्रीमद्भागवत कथा का रस पान कथा वाचक डां शिवदत्त मिश्रा करेंगे।

  • 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा, 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त को समाप्त होगी।

  • 16 अगस्त को महाभंडारे का आयेाजन किया गया है।

Shrimad Bhagwat Gyan Yagya at Sarvadharma Mandir Minaal भोपाल, मध्यप्रदेश। पुरूषोतम मास के पावन अवसर पर मीनाल रेसीडेंसी जेके रोड के सर्वधर्म मीनाल मंदिर में अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयेाजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ है। इस यात्रा में कई महिलायें शामिल हुई है। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 9 से 15 अगस्त तक किया जायेगा।16 अगस्त को महाभंडारे का आयेाजन किया गया है। इस भव्य कलश यात्रा में कथा कार्यक्रम के संरक्षक सीएमडी राज ग्रुप श्री अरूण सहलोत और विधायक कृष्णा गौर शामिल रहे।

श्रीमद्भागवत कथा का रस पान कथा वाचक डां शिवदत्त मिश्रा द्वारा कराया जायेगा। कथा का समय सुबह 8 से 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का पाठ किया जायेगा। कथा सर्वधर्म मंदिर मीनाल परिसर में होगी। कथा कार्यक्रम के संरक्षक श्री अरूण सहलोत राज फाउंडेशन हैं।

कलश यात्रा शामिल हुई महिलायें।
कलश यात्रा

सर्वधर्म मंदिर के पुजारी पंडित राजाबाबू दुबे ने बताया कि, पुरूषोतम मास में श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पुण्य प्रभाव 100 गुना बढ़ जाता है। इसके साथ ही 151 पंडित आचार्य मंत्रो का उच्चारण करते हुए चले। कलश यात्रा में घोड़े बग्धी, रथ और डीजे मौजूद थे। डीजे की धुन पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु झूम रहे थे। खास बात यह है कि, कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ का भोजन प्रसाद मंदिर समिति की ओर से रखा गया है। कलश यात्रा मीनाल मॉल के गेट नं एक से होते हुए मीनाल माल, ओल्ड मीनाल, न्यू मिनाल होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन हुआ।

कलश यात्रा शामिल हुई महिलायें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT