खरीफ की तैयारियों को लेकर मंत्री पटेल ने बीज निगम के साथ की मुख्य बैठक
खरीफ की तैयारियों को लेकर मंत्री पटेल ने बीज निगम के साथ की मुख्य बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

खरीफ की तैयारियों को लेकर मंत्री पटेल ने बीज निगम के साथ की मुख्य बैठक

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में सरकार द्वारा योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है इस बीच ही प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खरीफ 2021 की तैयारियों के संबंध में बीज निगम के संचालक के साथ पुनर्समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है।

मंत्री पटेल ने बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

इस संबंध में, बैठक के दौरान मंत्री कमल पटेल ने बीज निगम और कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नकली औऱ अमानक सोयाबीन के बीजों को जप्त करने के लिये छापामारी अभियान पूरे प्रदेश में चलायें। साथ ही सोयाबीन के बीजों की टेगिंग और कालाबाज़ारी पर कार्यवाही कर अवगत करायें। इसके अलावा कोरोना संक्रमण और मंडियों में काम-काज की स्थिति को देखते हुए चने की खरीदी को 25 मई तक बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं।

52 हजार गांव में 26 हजार बनाए जाएंगे कृषक मित्र

इस संबंध में, कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि, प्रदेश के 52 हजार गांव में 26 हजार कृषक मित्र बनाए जाएंगे, 2 गांव के मध्य एक कृषि मित्र का चयन किया जाएगा। बता दें कि, यह कृषक मित्र कृषि के साथ साथ अन्य अनुषांगिक विभागों एवं किसानों के मध्य मजबूत कड़ी का कार्य करेंगे। आपको बताते चलें कि, विगत सप्ताह कैबिनेट में आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT