मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान Raj Express
मध्य प्रदेश

कांग्रेस को पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर विरोध करने का हक नहीं, मिश्रा का तंज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत से सरकार के मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान कई मुद्दों को लेकर सामने आया है जिसमे कांग्रेस पर तंज कसने से समेत कोरोना की स्थिति को लेकर बात कही है।

कांग्रेस के आंदोलन पर मंत्री मिश्रा ने कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस को पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर आंदोलन करने का अधिकार नहीं है। वचनपत्र में तेल के दाम कम करने का वादा करने वाली कांग्रेस ने सरकार में आते ही दाम बढ़ा दिए। कांग्रेस के इसी दोहरे चरित्र के कारण उसके किसी भी आंदोलन में जनता की भागीदारी नहीं होती, सिर्फ चुके हुए नेता नजर आते हैं। कांग्रेस के तथाकथित आंदोलनों में जनता कभी नहीं आती, क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जताया आभार

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि, देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सब कुछ त्याग कर निस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। उनकी सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र को साकार कर रही है। जो भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री जी को देखेगा उनका यही रूप नज़र आएगा।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मंत्री मिश्रा ने दी जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के मामले में अब हमारा प्रदेश राहत की स्थिति में आ गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 397 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,240 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर 0.5% रह गई है। वहीं रिकवरी दर बढ़कर 98.02% हो गई है।कल पूरे प्रदेश में 79 हजार टेस्ट किए गए। भिंड, शाजापुर, टीकमगढ़ में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT