मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Raj Express -RE
मध्य प्रदेश

ढोर चराने, बैंड बजाने का विज़न था कांग्रेस सरकार का - नरोत्तम मिश्रा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। साल की शुरुआत में आईं वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के कई मुद्दों पर राजनीतिक गलियारे में जहां राजनेताओं के बीच आपसी बहस की खबरें सामने आती ही रहती हैं, इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि,15 महीने में किसी को रोजगार नहीं दिया गया, न बेरोज़गारी भत्ता दिया।

कांग्रेस को लेकर मंत्री मिश्रा का बयान

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि,15 महीने की कांग्रेस सरकार का विजन, युवाओं को ढोर-चराने, बैंड बजाने का विज़न था। वहीं 15 महीने में किसी को रोजगार नहीं दिया गया, न बेरोज़गारी भत्ता दिया इसके साथ ही पूरा पैसा छिंदवाड़ा भेज दिया। आगे बयान में कहा कि, राम के साथ मजाक करना बहुत निंदनीय है, कांग्रेस राम का दुरुपयोग कर रहे हैं छपास के लिए।

ध्वजारोहण वाले कांग्रेस के ट्वीट पर मंत्री ने कसा तंज

इस संबंध में, अपने बयान में कहा कि,कांग्रेस को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि उनके मंत्री-विधायक, नेता ही क्यों टूटते हैं। वहीं विधान परिषद के गठन का जुमला दिया था कमलनाथ सरकार ने दिया , इसमें कुछ कार्रवाई नहीं कि गयी है, न ही मेरे पास इससे संबंधित कोई भी विचार विचाराधीन है। साथ ही 15 अगस्त पर कमलनाथ के ध्वजारोहण वाले कांग्रेस के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि, कमलनाथ कहीं ध्वज वंदन करते दिखें तो बताएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT