प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

विभिन्न क्षेत्रों के लिए किया जाएगा समूहों का गठन, मंत्री मिश्रा का बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में शिवराज सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के प्रयास करने के साथ कई योजनाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं इस बीच ही सीएम शिवराज की बैठक में लिए निर्णयों को लेकर प्रदेश जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है।

रोजाना 70 से 80 हजार टेस्ट किए जाएंगे - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मंत्री परिषद की विशेष बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी तैयारियों की समीक्षा की गई। सरकार इस संबंध में पूरी तरह सजग और तैयार है। कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से अनियंत्रित न हो इसके लिए रोजाना 70 से 80 हजार टेस्ट किए जाएंगे।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के अन्य निर्णयों को लेकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, आत्मनिर्भऱ मप्र के लिए मंत्री समूहों का गठन किया जाएगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए रोडमैप और विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए मंत्री परिषद की विशेष बैठक में मंत्रियों के विभिन्न समूहों के गठन का निर्णय लिया गया है।इनमें सुशासन, रोजगार, राजस्व अर्जन, गरीब कल्याण, कृषि, अधोसंरचना विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण और लोक स्वास्थ्य समूह शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT