पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का करारा तंज
पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का करारा तंज Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का करारा तंज, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का काल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के दौर में सरकार की नीतियों को लेकर विपक्ष द्वारा तंज भी कसा जा रहा है इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही बात

इस संबंध में बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा के दलित नेताओं को अपमानित करना कांग्रेस की संस्कृति है। इसीलिए कमलनाथ जी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जी को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहे हैं। इससे पहले वे पूर्व मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी जी को भी अपमानित करने वाली भाषा बोल चुके हैं। कमलनाथ जी किसी विकल्प की तलाश में हैं। शायद इसीलिए उन्होंने ममता बनर्जी को मप्र आमंत्रित किया है। राहुल गांधी की बात तो वो मानते नहीं हैं। लगता है उन्हें ममता बनर्जी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है।

कोरोना कर्फ्यू के प्रभाव को लेकर मंत्री मिश्रा ने कही बात

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,508 नए केस आए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,562 है। सभी जिला और बड़े तहसील मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाना शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज जी ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाई बरतने को कहा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT