भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयान
भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

OTT प्लेटफॉर्म का गलत प्रयोग संस्कृति की गलत छवि करता है पेश,मिश्रा का बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही आज यानि शुक्रवार प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। OTT प्लेटफॉर्म को लेकर बात कही है।

मंत्री मिश्रा ने बयान देते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, आज भारतीय सेना के शौर्य का दिन है। दो साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था। देश के जांबाजों को नमन करता हूं। साथ ही कहा कि, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तो अब उनके ही मंत्री गिरा रहे हैं, ऐसे में उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि अब उनकी सरकार गिरने का वक्त आ गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में, ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करके हमारे देश की सभ्यता संस्कृति की गलत छवि पेश की जा रही है। मप्र में हमने इस पर एक्शन भी लिया था, केंद्र सरकार से इसे रोकने का आग्रह भी किया था। अब केंद्र सरकार ओटीटी गाइडलाइन बना रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। साथ ही कहा कि, जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार बनी तो कई जनहित योजनाएं बंद कर दी गईं। इनमें दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर गरीबों की रसोई योजना भी शामिल थी, अब इसे फिर से हमारी सरकार शुरू कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT