कई मुद्दों पर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा
कई मुद्दों पर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा Raj Express
मध्य प्रदेश

टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा प्रायोजित है किसान आंदोलन, मिश्रा का बड़ा बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ कई राजनेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी कई मुद्दों पर अपनी बात कही है।

किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि, मैं पहले से ही कह रहा हूं कि, किसान आंदोलन टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा प्रायोजित आंदोलन है। आंदोलन के लिए धंधा और चंदा लेने की बात अब खुलकर सामने आने लगी है। अब यह आंदोलन जल्द ही बिखरने वाला है। इसके अलावा आगे कहा कि, नए वित्तीय वर्ष के लिए शराब नीति में दूरस्थ गावों में सरकारी शराब दुकानें खोले जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगा। दूरस्थ गांव में सरकारी शराब दुकानें खुलने से अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकेगा।

तांडव वेब सीरीज को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, बयान देते हुए आगे कहा कि, तांडव वेब सीरीज के जरिए टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। हम इस संबंध में विधि विभाग से सलाह-मशविरा कर रहे हैं कि इनके खिलाफ क्या कानूनी कदम उठाया जा सकता है। वहीं कहा कि, पं. बंगाल में ममता बनर्जी अलग-थलग पड़ती जा रही हैं। अब वामदलों को भी उनकी बातों और दावों में भरोसा नहीं रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT