नाथ- इमरती देवी मुद्दे पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का बयान
नाथ- इमरती देवी मुद्दे पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

नाथ द्वारा इमरती देवी को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जहां संक्रमण के मामलों के साथ कम और ज्यादा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच होने वाले उपचुनाव में नेताओं के बयान चर्चा में आ रहे हैं इस बीच ही कमलनाथ - इमरती देवी के मुद्दे पर अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान सामने आया है। जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष किया है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने ट्वीट कर साधा निशाना

इस संबंध में, मामले में अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, कमलनाथ जी अपने आपको ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहते हैं और एक महिला के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। नारी शक्ति के अपमान के साथ-साथ यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भी अपमान है। इसके विरोध में आज ग्वालियर में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत पर बैठा। साथ ही कहा कि,ऐसी ओछी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति जब मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदारी वाले पद पर होगा तो प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ना स्वाभाविक है।

घटना को लेकर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

इस संबंध में, मामले को लेकर सीएम शिवराज नेमौन धरने का ऐलान किया, जिसके चलते आज शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश विधानसभा में गांधी स्टैच्यू के पास दो घंटे का मौन धरना देंगे। इसे लेकर सीएम शिवराज ने कहा था कि, वह इमरती देवी के अपमान के विरोध में सोमवार को भोपाल में दो घंटे मौन धरने पर बैठेंगे, सिर्फ शिवराज ही नहीं बल्कि बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर में मौन धरने पर बैठेंगे, उनके अलावा भाजपा नेता राज्य में अलग-अलग जिलों में धरने पर बैठकर कांग्रेस का विरोध करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT