फिर टूटा शिक्षकों का सपना
फिर टूटा शिक्षकों का सपना  Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

फिर टूटा शिक्षकों का सपना:दोबारा भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित,भारी विरोध

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट से जहां प्रदेश की रफ्तार थम गई है वहीं दूसरी तरफ संकट का असर कई स्तर पर दिखने लगा है, जिसका सीधा असर अब शिक्षा विभाग पर भी पड़ा है जिसके चलते बरसों पुराना शिक्षकों का सपना फिर से चकनाचूर हो गया है जिसके कारण लंबे समय बाद शुरू शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया दोबारा से स्थगित हो गई। जिस खबर से पूरे शिक्षक वर्ग में निराशा का माहौल छा गया वहीं विरोध जताते हुए ट्वीट के जरिए शिवराज सिंह चौहान से प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के चलते फिर स्थगित हुई प्रक्रिया

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, बीते महीने जून में ही कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते अटकी करीब 20 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती पर शिवराज सरकार ने फैसला लेते हुए प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की तैयारी की थी, जिसमें 29 जून से उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम शुरू होना था और 1 सितंबर तक सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की तैयारी थी, लेकिन अब ये भर्ती फिर अधर में अटक गई है। जिसमें लोकशिक्षण संचालक गौतम सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण कई शहरों में लोक परिवहन की व्यवस्था नहीं है। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके लिए बाद में तिथि घोषित कर प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इस खबर से नाराज उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मुहिम शुरु कर दी है और आदेश वापस लेने की मांग की है, ऐसा ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पूर्व सरकार ने शुरू की थी भर्ती प्रक्रिया

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, पूर्व कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में भर्तियों को लेकर उस समय स्कूल शिक्षा मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा था कि 2020 में प्रदेश में 20 हजार से अधिक शिक्षकों कि भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इसमें 17 हजार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और 5 हजार 600 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी। लेकिन बीते महीनों के हालातों के चलते यह प्रक्रिया अधर में अटक गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT