फिर वन विहार से बाहर निकला सांभर
फिर वन विहार से बाहर निकला सांभर  Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal : वन विहार से भटककर बड़ा तालाब पहुंचा सांभर

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। वन विहार से लगातार वन्य प्राणी बाहर निकल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर राजधानी भोपाल (Bhopal) में वन विहार से एक सांभर बाहर निकल आया। गुरुवार सुबह वन विहार से भटककर सांभर बड़े तालाब में पहुंच गया। तभी उसे तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करते देख सेलिंग के कोच ने अपने सहयोगियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना आज सुबह की :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ये घटना आज सुबह की है। बता दें कि, आज एक सांभर वन विहार से भटककर बड़ा तालाब पहुंचा गया, यहां वह पानी में उतर तैरते लगा। थोड़ी देर बाद जब वह थक गया और उसे बाहर निकलने में परेशानी होने लगी। तभी वहां एक कोच अनिल शर्मा की नजर सांभर पर पड़ी। उन्होंने रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर सांभर को बोट की मदद से बाहर निकाला और सांभर को वन विहार की टीम को सौंप दिया गया है।

कोच अनिल शर्मा ने बताया

कोच अनिल शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह मैं बड़े तालाब में बच्चों की ट्रेनिंग करा रहा था। इसी बीच गहरे पानी की तरफ एक जानवर तैरता दिखा। पहले लगा कि कोई जलीय जीव होगा। पास में जाकर देखा तो वह सांभर था। वह तालाब से बाहर नहीं आ पा रहा था। उन्होने बताया कि काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और तालाब के किनारे लाया गया। वही वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया- सांभर को वन विहार लाए जाने के बाद उसके स्वास्थ्य की जांच की गई, वह सामान्य है और पूरी तरह स्वस्थ है।

इस संबंध में वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर का कहना है कि अच्छी बारिश होने के कारण तालाब का पानी वन विहार की फेंसिंग के पार तक आ गया है। पानी भरा होने के कारण उसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि, फेंसिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। आपको बताते चले कि वन विहार वैसे तो चारों तरफ से फेंसिंग से घिरा है, लेकिन यहां से कई बार शाकाहारी प्राणियों के बाहर निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले पहले भी भोपाल के कोहेफिजा में एक सांभर घूमते मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT