CM ने नर्मदा मिशन के संस्थापक के साथ लगाए दो पौधे
CM ने नर्मदा मिशन के संस्थापक के साथ लगाए दो पौधे Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: आज एमपी के CM शिवराज ने नर्मदा मिशन के संस्थापक के साथ लगाए दो पौधे

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्य प्रदेश। CM चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है, इस बीच ही पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नर्मदा मिशन के संस्थापक सद्गुरु भैय्या सरकार के साथ राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में दो पौधे लगाए हैं।

भोपाल के स्मार्ट पार्क में लगाए ये 2 पौधे

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में नर्मदा मिशन के संस्थापक, प्रकृति प्रेमी, परम पूज्य समर्थ सद्गुरु भैय्या सरकार के साथ कदंब और नीम का पौधा लगाया। इस अवसर पर कहा कि- पौधे न केवल हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं, अपितु फल-फूल के साथ आनंद भी प्रदान करते हैं। ये मनुष्य के जीवन की समृद्धि का द्योतक हैं। पौधे लगाइये, धरती के साथ आपका जीवन भी समृद्ध होगा।

नीम का पौधा है एक औषधि :

भारत में नीम का उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है, आज के समय में बहुत सी एलोपैथिक दवाइयां नीम की पत्ती व उसकी छाल से बनती हैं, नीम के पेड़ का हर अंग फायदेमंद होता है, बहुत सी बीमारियों का उपचार इससे किया जाता है। इसके अलावा भारत में नीम का पेड़ घर में लगाना शुभ माना जाता है। नीम स्वाद में कड़वा होता है, लेकिन नीम जितनी कड़वी होती है, उतनी ही फायदे वाली होती है, जो कई बीमारियों के उपचार के लिए लाभकारी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- 'कदंब के पत्ते, फूल, जड़ व तने के छाल से अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाई जाती हैं जिनका सेवन लाभकारी होता है'

उल्लेखनीय है कि CM ने नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से राज्य में हर दिन एक पेड़ लगाने की शुरुआत की थी, इसी क्रम में अब तक सीएम शिवराज कई पौधे लगा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT