मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM शिवराज की पहली बैठक
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM शिवराज की पहली बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM शिवराज की पहली बैठक,कई योजनाओं पर समीक्षा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण जहां लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं अनलॉक 2 के बीच आज भोपाल में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 11:30 बजे चंबल प्रोग्रेस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अहम बैठक ली गई। ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ की गई वही दोपहर 12:30 बजे सांवेर सिंचाई परियोजना को लेकर बैठक हुई। जिसके चलते बैठक में अहम फैसले लिए गए।

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री मंत्री नितिन के साथ चंबल प्रोग्रेस-वे की समीक्षा, शिवराज ने कहा कि चम्बल एक्सप्रेस वे को मैं चम्बल प्रोग्रेस वे कहता हूं। सड़क मार्ग से दिल्ली से यहां केवल साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद हम यहां इंडस्ट्री क्लस्टर डेवलप करेंगे, टाउनशिप लायेंगे। हमारा यह पिछड़ा इलाका विकास पथ पर दौड़ पड़ेगा।

चंबल एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मेरे चंबल संभाग की तस्वीर पूरी तरह बदल जायेगी। यह भारत का शानदार इंडस्ट्रियल सेक्टर बनेगा। मंत्री मंत्री नितिन जी आपका अभिनंदन करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसे शीघ्र पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे।
शिवराज ने ट्वीट कर कहा -

मंत्री नितिन ने ट्वीट कर कहा-

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चंबल नदी के साथ बनने वाले इस एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा फ़ायदा तीनों राज्यों के गरीब किसानों को होगा जो कि दिल्ली - मुंबई के बाज़ार में अपनी उपज सीधे बेच सकेंगे। चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाक़ों में से एक माना जाता है। श्योपुर, मोरेना और आस पास के इलाक़ों में सहरिया जैसे कई जनजाति रहते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहतर करने में यह सड़क बेहद कारगर सिद्ध होगा।

शाम 4 बजे होगी कोरोना की समीक्षा बैठक :

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की 'किल कोरोना अभियान' में अन्य विभाग, सामाजिक संगठन और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि, कोरोना को जड़ से मिटाएंगे, घर-घर हमारे लोग पहुंचेंगे। जिसमें लक्षण आने पर हम सबसे पहले घर में जांच करेंगे। ये लड़ाई केवल सरकार और प्रशासन की नहीं है, लोगों के बगैर कोई लड़ाई जीती नहीं जा सकती है। साथ ही बताया कि , यह अभियान 15 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसके तहत हर घर में स्क्रीनिंग करेंगे, टेस्टिंग करेंगे और ये समाज और आप सबके सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT