UIDAI ने एम आधार एप में किया नया बदलाव
UIDAI ने एम आधार एप में किया नया बदलाव Social Media
मध्य प्रदेश

UIDAI ने एम आधार एप में किया नया बदलाव, अब होगी यह व्यवस्था

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां अर्थव्यवस्था धीमी गति से सही हो रही जा रही है इस बीच ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एम आधार एप में बदलाव करते हुए नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत अब एप पर 5 लोगों की प्रोफाइल एक साथ जोड़ी जा सकेगी।

एप में यूजर्स की समस्त जानकारी रहेगी सुरक्षित

इस संबंध में बताते चलें कि, इस आधार एप के तहत यूजर्स का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और एड्रेस के साथ फोटोग्राफ और आधार नंबर लिंक सभी जानकारी सुरक्षित रहेगी। बताते चलें कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2017 में केंद्र सरकार ने यह एप लॉन्च किया था। जिसके राहत यूजर्स को अपना आधार कार्ड प्रोफाइल अपडेट करने की सुविधा प्राप्त है।

इस एप में आधार डाउनलोड करने की है सुविधा

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इस एप के तहत यूजर्स को आधार कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। वही इसकी मदद से यूजर्स आधार कार्ड बदलने के साथ एड्रेस अपडेट करने और आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। बताते चलें कि यह क्यूआर कोड जनरेट करने और बिना इंटरनेट के ईकेवाईसी को शेयर करने में भी मदद करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT