Union Health Minister Mansukh Mandaviya AIIMS Visit
Union Health Minister Mansukh Mandaviya AIIMS Visit Raj Express
मध्य प्रदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया आज पहुंचे AIIMS, अमृत फार्मेसी का किया अवलोकन

Deeksha Nandini

Union Health Minister Mansukh Mandaviya AIIMS Visit: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने AIIMS (All India Institute of Medical Science) हॉस्पिटल का दौरा किया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अपनी सरप्राइज विजिट (Surprise Visit) के दौरान अमृत फार्मेसी के नये काउंटर का अवलोकन किया और साथ ही छात्रों तथा नागरिकों से बातचीत भी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर की फोटो :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने अपनी राजधानी भोपाल में AIIMS हॉस्पिटल की सरप्राइज विजिट की फोटो को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इसमें उन्होंने भोपाल एम्स में जाने, वहाँ अमृत फार्मेसी (Amrit Pharmacy) के नये काउंटर का अवलोकन, और छात्रों तथा मरीजों से बातचीत करने की बात कहते हुए फोटो साझा की है। दरअसल, राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया भोपाल पधारे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का संबोधन :

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 कार्यक्रम (National Mission to Eradicate Sickle Cell Anemia 2047) में स्वास्थ्य मंत्री ने सिकल सेल रोगियों के उपचार से सम्बन्धित योजना पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश के 1 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का वितरण किया जाएगा। इस योजना का विस्तार ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए गाँव में आयुष्मान ग्राम सभा (Ayushman Gram Sabha) आयोजन मध्यप्रदेश के 25 हजार गाँव में किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT