अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, रास्ते में रोककर अमले से मारपीट
अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, रास्ते में रोककर अमले से मारपीट Raj Express
मध्य प्रदेश

Bhopal : अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, रास्ते में रोककर अमले से मारपीट

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। लिंक रोड नंबर 1 स्थित 1250 अस्पताल के फुटपाथों का अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। यहां फुटपाथों पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने अमले को पहले कार्रवाई से रोका, फिर गालियां देते हुए कर्मचारियों से झूमाझटकी की। इस पूरे विवाद में निगम कर्मचारी ने स्थानीय कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ आए कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत हबीबगंज थाने में निगम अलग-अलग कर्मचारियों ने की है। थाने के बाहर भी विधायक समर्थकों द्वारा कर्मचारियों से मारपीट की भी शिकायत सामने आई है।

दरअसल शनिवार को नगर निगम का अतिक्रमण अमला 1250 अस्पताल के गेट नंबर 1 के बाहर बने फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान के मुताबिक अधिकारियों ने यहां से अतिक्रमण हटाने को कहा था। टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और खुद ही सामान सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान महिलाओं ने अमले के साथ झूमाझटकी करते हुए ट्रक में भरे सामान को उतारने का प्रयास किया और अमले को गालियां दीं। अमले ने सामान जप्त कर स्टोर में जमा करवा दिया। स्टोर से लौटने के बाद टीम जब 1250 अस्पताल के नजदीक सांची पार्लर पर पानी भरने रूकी तो कुछ लोगें ने वाहनों की हवा निकाल दी और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस पूरी घटना की जानकारी निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी सहित अपर आयुक्त और दूसरे अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर अमले ने हबीबगंज थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

पीसी शर्मा समर्थकों पर मारपीट का आरोप :

अतिक्रमण अमले के मो. रईस, आशा, शाहिद, गणेश चौहान, सलीम मंसूरी ने हबीबगंज थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि विधायक पीसी शर्मा समर्थकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए वाहनों की हवा निकाल दी। वहीं सलीम मंसूरी ने आरोप लगाया कि हम लोग शिकायत करने थाने पहुंचे थे, तभी थाने के बाहर विधायक समर्थक ने पेट में मुक्का मारा।

एक दिन पहले भी हो चुका है विवाद :

अमले के मुताबिक एक दिन पहले शुक्रवार को भी टीम ने महिलाओं को चेतावनी दी थी कि अतिक्रमण हटा लें, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने अमले से विवाद किया और कार्रवाई न करने की धमकी दी। अगले दिन जब शनिवार को टीम पहुंची तो विवाद बढ़ गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब सहित सभी विधानसभा के प्रभारी और अतिक्रमण अधिकारी भी पहुंच गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT