भोपाल: धार्मिक स्थलों में सैनिटाइजर के प्रयोग पर मचा बवाल
भोपाल: धार्मिक स्थलों में सैनिटाइजर के प्रयोग पर मचा बवाल Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: अनलॉक !धार्मिक स्थलों में सैनिटाइजर के प्रयोग पर मचा बवाल

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल का दौर जहां लगातार जारी है वहीं अनलॉक के पहला चरण शुरू हो गया है इसमें मिली छूट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनलॉक 1 में सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। वही इस दौरान अनलॉक 1 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे को लेकर मंदिर में सैनिटाइजर मशीन का विरोध हुआ।

अनलॉक 1 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे

बता दें कि अनलॉक 1 का पहला चरण में धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल माँ वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा,'शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है।

मंदिर के पुजारी ने दिया बड़ा बयान

धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल माँ वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा,'शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है।

पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि

हम शराब पीकर जब मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे घुस सकते हैं। आप हाथ धोने की मशीन सभी मंदिरों के बाहर लगाइए, वहां पर साबुन रखिए उसको हम स्वीकार करते हैं वैसे भी मंदिर में तो व्यक्ति घर से नहा कर ही प्रवेश करता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT