आज योग दिवस पर होगी 'Vaccination Mahaabhiyan' की शुरूआत
आज योग दिवस पर होगी 'Vaccination Mahaabhiyan' की शुरूआत Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

आज योग दिवस पर होगी 'Vaccination Mahaabhiyan' की शुरूआत, CM दिलाएंगे शपथ

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के असर जहां धीरे-धीरे कम होने लगा है वहीं तीसरी लहर की आशंका के बीच आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी भोपाल में कोरोना के वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत होने जा रही है। इस दौरान आज सोमवार को 800 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

महाअभियान के लिए सभी विभागों को सौंपा एक-एक केंद्र :

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी भोपाल में 190 पूर्व से संचालित केंद्रों के साथ शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 255 केंद्र बनाए गए हैं। जिसके तहत जिले के सभी विभागों को भी एक-एक केंद्र सौप दिया गया है जिन्हें आदर्श केंद्र के रूप में बनाया गया है। बताते चलें कि, सभी केंद्रों में साज-सजावट की व्यवस्था बनाने के साथ ही अलग-अलग गतिविधियों में विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे, जो लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे। बता दें कि, वैक्सीनेशन के लिए भोपाल प्रशासन के पास 2 लाख कोविशील्ड और 12 हजार कोवैक्सीन का स्टॉक है।

सीएम भोपाल के अन्ना नगर केंद्र पर पहुंचेगें :

इस संबंध में बताते चलें कि, आज वैक्सीनेशन के महाअभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के अन्ना नगर पहुंच कर वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण करेंगे और वैक्सीनेशन सेंटर में हितग्राहियों को शपथ दिलाएंगे। बताते चलें कि, शहरी क्षेत्रों के अलावा महाअभियान में सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ केंद्र,आगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए नगरीय क्षेत्र में रैली निकाल कर घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है।

प्रशासन ने महाअभियान के लिए दी लोगों को दिए आकर्षक ऑफर :

इस संबंध में, बताते चलें कि, सरकार और राजनेताओं ने अपने स्तर पर जहां वैक्सीनेशन महाअभियान को प्रभावी बनाने के लिए आकर्षक ऑफर दिए हैं वहीं आज के लिए जिला प्रशासन ने एक योजना शुरू की है जिसके तहत सोमवार को वैक्सीन लगाने पर मंगलवार को कुछ होटल में खाने के बिल में 10 से 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर तीन लोगों का लकी ड्रा से नाम निकालकर 200 रुपए का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT