बंगरसिया के IPER कॉलेज के पास हुआ हादसा
बंगरसिया के IPER कॉलेज के पास हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

हादसा! कॉलेज बस और सवारी बस की भिड़ंत, कई घायल

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र का मामला

  • बंगरसिया के IPER कॉलेज के पास हुआ हादसा

  • बंगरसिया में वैष्णवी कॉलेज और सवारी बस की भिड़ंत

  • हादसे में कॉलेज के छात्र और सवारी बस में सवार यात्री घायल

  • इस दौरान घायलों को अस्पताल भेजा गया।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ रही है, इसी के चलते राजधानी से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार बंगरसिया में वैष्णवी कॉलेज और सवारी बस के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया, घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा :

मिसरोद थाना क्षेत्र का तत्काल मामला! जानकारी के मुताबिक यह हादसा बंगरसिया के IPER कॉलेज के पास हुआ है। बंगरसिया में वैष्णवी कॉलेज और सवारी बस की भिड़ंत होने से कॉलेज के छात्र और सवारी बस में सवार यात्री घायल हुए हैं, घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

बताया जा रहा है कि -

थाना मिसरोद में बंगरसिया रोड IPER पर कॉलेज के पास वैष्णवी इंस्टिट्यूट ऑफ ग्रुप छात्र-छात्राओं की बस एवं सवारी बस में आपस में टक्कर लगने से करीब 15, 20 लोग घायल हुए हैं घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। मिसरोद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज जारी है।

आप को बताते जायें कि बस हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि,

नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रहने के लिहाज से अनिवार्य है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT