कमलनाथ के पीएम मोदी को लिखे पत्र पर वीडी शर्मा का पलटवार
कमलनाथ के पीएम मोदी को लिखे पत्र पर वीडी शर्मा का पलटवार Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के पीएम मोदी को लिखे पत्र पर वीडी शर्मा का पलटवार, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां दुनिया समेत राज्यों में चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के इस माहौल में राजनीतिक जगत में नए मोड़ सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही कांग्रेस विधायकों के लगातार इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा पीएम मोदी को लिखे पत्र पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाबी पलटवार किया है जिसमें कहा कि, बाबा साहेब आंबेडकर को चुनाव में हराने की कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उनकी बात कर रही है।

कमलनाथ के पत्र पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का जवाब

इस संबंध में, प्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि, बाबा साहेब आंबेडकर को चुनाव में हराने की कोशिश करने वाली कांग्रेस अब उनकी बात कर रही है। कमलनाथ प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। उनके पत्र में प्रिय प्रधानमंत्री’ लिखे जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि, बराबर अथवा छोटे को प्रिय लिखा जाता है। कमलनाथ ने तो प्रधानमंत्री पद के संस्कारों को भी नहीं माना। इसके साथ ही सलाह देते हुए कहा कि,उन्हें पार्टी के योग्य नेताओं को अपनी जिम्मेदारियां बांट देनी चाहिए।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उन अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार और दल में स्थान न दें, जिन पर प्रजातांत्रिक मूल्यों का सौदा करने का आरोप लगा है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्य जीवित रह सकें। बता दें कि, कांग्रेस विधायकों के लगातार इस्तीफे देकर भाजपा में शामिल होने के बाद नाथ ने यह पत्र लिखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT