वेअरहाउसिंग कॉ. ने नये गोदामों के निर्माण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
वेअरहाउसिंग कॉ. ने नये गोदामों के निर्माण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश Social Media
मध्य प्रदेश

वेअरहाउसिंग कॉ. ने नये गोदामों के निर्माण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कई गतिविधियां शुरू हो गई हैं इस बीच मध्यप्रदेश वेअरहाउस एण्ड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की गई। जिसके तहत भविष्य की योजनाओं को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

कार्पोरेशन के अध्यक्ष सिंह ने ये आदेश किए जारी

इस संबंध में, कार्पोरेशन के अध्यक्ष सिंह ने शासकीय गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ओपन केप स्थलों पर गोदाम निर्माण और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश योजनान्तर्गत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही दमोह जिले में विशेष रूप से गोदाम क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।निजी गोदाम मालिकों के भंडारण शुल्क का समय पर भुगतान करने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

शासकीय गोदामों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश किए जारी

इस संबंध में, मरम्मत के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो रहे शासकीय गोदामों की मरम्मत तत्काल कराने और कार्पोरेशन के अधीन गोदामों की कलर थीम निर्धारित करने के निर्देश जारी किए गए है। संचालक मंडल की बैठक जून माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश प्रबंध संचालक को दिये। बता दें कि, इस बैठक में बैठक में श्री जे.के. दुबे मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री मुकेश कुशवाहा और नईम अख्तर कार्यपालक संचालक, एस.के. विधान महाप्रबंधक वाणिज्य, ए.के. दहायत अति प्रबंध संचालक, निमिषा जायसवाल आदि मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT