आउटसोर्स कंपनी के हवाले होगी नर्मदा की वाटर सप्लाई
आउटसोर्स कंपनी के हवाले होगी नर्मदा की वाटर सप्लाई सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal : आउटसोर्स कंपनी के हवाले होगी नर्मदा की वाटर सप्लाई

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। तंगहाली से जूझ रहा नगर निगम अब नर्मदा की वॉटर सप्लाई आउटसोर्स कंपनी के हवाले करने जा रहा है। इसके लिए निगम 46 लाख रूपए सालभर में खर्च करेगा। सप्लाई आउटसोर्स कंपनी के हैंडओवर होते ही नगर निगम अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की भी तैयारी कर रहा है। यह पूरा प्लान वॉटर वर्कस डिपार्टमेंट ने तैयार किया है। इसके टेंडर भी निगम ने लगा दिए है। निगम अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो मार्च से वॉटर सप्लाई आउटसोर्स कंपनी के हवाले हो जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों ने परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी तक को भरोसे में नहीं लिया। यानि अंदर-ही-अंदर प्रस्ताव तैयार कर टेंडर तक लग गए, लेकिन जनप्रतिनिधियों को बताना भी उचित नहीं समझा।

दरअसल राजधानी में 45 एमएलडी पानी नर्मदा नदी से लिया जाता है। जो सीधे अहमदपुर में फिल्टर होने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद बड़ी टंकियों में लिफ्ट किया जाता है। फिर इन टंकियों से घरों तक पानी पहुंचता है। नर्मदा नदी किनारे स्थित हिरानी में नगर निगम का पंप हाऊस है। जहां निगम के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसके अलावा सभी टंकियों सहित पंप हाऊस, क्लीन वॉटर पंप हाऊस पर भी निगम के ही कर्मचारी हैं। अब इन कर्मचारियों की जगह आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी नजर आने वाले हैं। इसके लिए निगम का वॉटर वर्कस डिपार्टमेंट पूरी नर्मदा की सप्लाई आउटसोर्स कंपनी के हवाले करने जा रही है। मौजूदा अहमदपुर पंप हाऊस से लेकर क्लीन वॉटर पंप हाऊस, 33 केवी के बिजली सब स्टेशन, 6.60 केवी की इलेक्ट्रिक हाईटेशन लाईट, मोटर आदि अब आउटसोर्स कंपनी के हवाले होंगे।

48 लाख खर्च करेगी निगम :

नर्मदा की वॉटर सप्लाई नगर निगम आउटसोर्स कंपनी के हैंडओवर करेगी। पूरे सालभर में इसके बदले निगम कंपनी को 48 लाख का भुगतान करेगी। निगम ने वॉटर सप्लाई के लिए 36 प्लांट इंजीनियर से लेकर 48 प्लांट ऑपरेटर, 48 सब स्टेशन ऑपरेटर ओवर हेड टेंक के लिए, 12 आईटीआई फिटर, 48 वॉच मेन, 96 हेल्पर, 12 क्लोरिन ऑपरेटर, 12 गार्डनर और 12 ही स्वीपर की जरूरत आउटसोर्स कंपनी को बताई है। यानि वॉटर सप्लाई का पूरा मेन पॉवर ही कंपनी के हैंडओवर होगा।

इनका कहना है :

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसका प्रस्ताव कब बना, कब पास हुआ, मुझे अधिकारियों ने इसकी खबर तक नहीं होने दी।
किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष नगर निगम परिषद, भोपाल
अभी टेंडर लगे हैं। कंपनियों के आने के बाद ही फायनल किया जाएगा।
मालती राय, महापौर, नगर निगम, भोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT