3 एमएलडी गंदे पानी को फिल्टर कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा
3 एमएलडी गंदे पानी को फिल्टर कर उपयोग के लायक बनाया जाएगा सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal : मनुआभान टेकरी पर लगेगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 82 लाख होंगे खर्च

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। करीब 3 एमएलडी गंदे पानी को उपयोग के लायक बनाया जाएगा। इसके लिए मनुआभान टेकरी पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट पर नगर निगम करीब 82 लाख रूपए खर्च करेगा। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है और अगले 6 महीने में यह डीपीआर तैयार हो जाएगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक इस प्लांट में उस पानी को ट्रीट किया जाएगा, जो वर्तमान में वॉटर सप्लाई के दौरान नालियों में बह जाता है।

दरअसल मनुआभान की टेकरी पर करीब 14 करोड़ की लागत से 50 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र लगा है। इसे दो साल पहले तैयार किया गया था और वर्तमान में इससे अचारपुरा तक पानी की सप्लाई हो रही है। यह अमृत योजना के तहत बनाया गया था। नगर निगम के वॉटर वर्कस के मुताबिक इस संयंत्र से करीब 400 कॉलोनियों में कनेक्शन दिए गए हैं। इसकी सप्लाई बड़े तालाब से जोड़ी गई है। तालाब से पानी लेकर टेकरी तक लिफ्ट किया जाता है, फिर इसे फिल्टर कर आगे सप्लाई होती है। यहीं अब 3 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। जिसमें गंदे पानी को उपयोग करने लायक बनाया जाएगा।

6 महीने में तैयार होगा प्लांट :

नगर निगम के मुताबिक मनुआभान की टेकरी पर बनने वाले 3 एमएलडी के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की डीपीआर तैयार हो रही है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 82 लाख रूपए होगी। जिसमें जिओ टेक्नीकल सर्वे सहित डिजाईन, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, गंदे पानी को रिसायकल करने वाला सिस्टम भी शामिल है।

अभी 13 एसटीपी से सीवेज के पानी को कर रहे शुद्ध :

इधर नगर निगम शहर के 13 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही है। जिसमें गंदे पानी को ट्रीट कर पार्कों में उपयोग किया जा रहा है। इसमें 144 एमएलडी गंदे पानी को ट्रीट किया जा रहा है। निगम के सीवेज शाखा के मुताबिक कोटरा में 10 एमएलडी, टीटी नगर में 4.5 एमएलडी, चूनाभट्टी में 8 एमएलडी, गोंदरमऊ में 2.34 एमएलडी, बावडि़या कला में 13 एमएलडी, महोली दामखेड़ा में 35 एमएलडी, बरखेड़ा पठानी में 4.5 एमएलडी, पिपलानी भेल में 2.5 एमएलडी, नीलबड़ में 6.0 एमएलडी, चार इमली में 4.5 एमएलडी, सनखेड़ी में 32.0 एमएलडी और शिरीन नदी में 5 एमएलडी पानी को ट्रीट किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT