डॉक्टर की पीपीई किट की आड़ में धराया गया धोखेबाज
डॉक्टर की पीपीई किट की आड़ में धराया गया धोखेबाज Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

डॉक्टर की पीपीई किट की आड़ में धराया गया धोखेबाज

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में इस खतरनाक संकट के बीच भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे, अपराध के बढ़ते ग्राफ को खत्म करने और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होने के बाद भी मामलों में वृद्धि हो रही है, ठगी का ताजा मामला राजधानी से सामने आया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी में हबीबगंज स्टेशन पर श्रमिकों से ट्रैन में बिठालने के नाम पर पैसे ठगे जा रहे थे इस दौरान किसी को न हो शक इसीलिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर आरोपी पीपीई किट पहन कर घूम रहा था। वही डॉक्टर की पीपीई किट पहन कर मजदूरों से पैसे ठग रहे थे।

मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार :

बता दें कि ट्रैन के जाने के बाद आरोपी राजेश राय ने श्रमिकों से पैसे लेकर फरार हुआ इस मामले में जब पीड़ितों ने पुलिस को सारी जानकारी दी तो पुलिस ने आरोपी को तलाश। टीटी नगर थाना प्रभारी, अवधपुरी पुलिस, गोविंदपुरा सीएसपीआ और हबीबगंज पुलिस ने आरोपी को कुछ ही देर में ट्रेस किया, हबीबगंज थाने में आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT