ताउते तूफान के बाद अब यास तूफान की दस्तक
ताउते तूफान के बाद अब यास तूफान की दस्तक Social Media
मध्य प्रदेश

MP मौसम: ताउते तूफान के बाद अब यास तूफान की दस्तक, दो दिन में दिखेगा असर

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में प्रदेश के मौसम में 25 मई से नौतपे की शुरुआत हो गई है तो वहीं यास तूफान ने भी दस्तक दी है जिसके चलते अगले दो दिन गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार जारी स्थिति

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि, बंगाल की खाड़ी से नमी आने से प्रदेश में बादल बन रहे है। उड़ीसा के तट से टकरा रहे यास तूफान का प्रदेश में अगले दो दिन असर दिख सकता है। जिसके असर से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, रीवा समेत आसपास के संभाग में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश के बाकी हिस्से में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। आगे बताया कि, तूफान उड़ीसा के तट से टकराने के बाद झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए प्रदेश तक आयेगा।

अगले दो दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी के आसार

इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने आगे बताया कि, यास तूफान का असर खत्म होने के बाद 28 मई से तापमान में बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी जून के प्रथम सप्ताह तक रह सकती है। जिस बीच तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि, प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम तापमान रायसेन में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सीएम शिवराज ने यास तूफान की दस्तक पर की ये अपील

इस संबंध में, ट्वीट के जरिए अपील करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों में आज चक्रवाती तूफान 'यास' के आने की आशंका है। आपसे आग्रह है कि सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करें। अपना और अपनों का ध्यान रखें। सभी सुरक्षित रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT