छात्रा हवस का शिकार
छात्रा हवस का शिकार Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: शिक्षक ने छात्रा को इंदौर ले जाकर बनाया हवस का शिकार

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • कोहेफिजा इलाके में रहने वाली छात्रा के साथ टीचर ने की ज्यादती

  • आरोपी ने पढ़ाने के दौरान लड़की को प्रेम जाल में फांसा था

  • छात्रा को 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा और कई बार किया बलात्कार

  • शादी करने का झांसा देकर लड़की को अपने साथ टीचर (युवक) इंदौर ले गया

  • आरोपी के चुंगल से छूटी पीड़िता ने भोपाल आकर घटनाक्रम परिजनों को बताया

  • कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

भोपाल। कोहेफिजा इलाके में रहने वाली छात्रा के साथ उसके स्कूल में टीचर रहे युवक ने ज्यादती की। आरोपी ने पढ़ाने के दौरान लड़की को प्रेम जाल में फांसा था। इसके बाद पहली बार अपनी बहन के घर ले जाकर युवती की अस्मत लूटी। बाद में बहला-फुसलाकर उसे इंदौर ले गया, वहां 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा और कई बार बलात्कार किया। किसी तरह से आरोपी के चुंगल से छूटी पीड़िता ने भोपाल आकर घटनाक्रम परिजनों को बताया। उनके साथ थाने पहुंचकर कल प्रकरण दर्ज करा दिया।

जानकारी के अनुसार-

पुलिस के अनुसार रातीबढ़ में रहने वाली 19 वर्षीय युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है। वह मूलरूप से बिलकिसगंज, जिला सीहोर की रहने वाली है। उसको 12वीं कक्षा में सोनू सरोठिया नाम का शिक्षक स्कूल में पढ़ाता था। वहीं उसे ट्यूशन भी पढ़ाया करता था। स्कूल की पढ़ाई करने के बाद छात्रा भोपाल में पढ़ने के लिए आ गई। उसका पीछ करता हुआ आरोपी भोपाल तक पहुंच गया और उसकी नौकरी लगाने का झांसा देने लगा।

बाद में आरोपी युवक ने कहा कि-

7 फरवरी 2019 को वह उसे बहला-फुसलाकर अपनी बहन के हलालपुरा स्थित घर पर ले गया। जहां आरोपी युवक ने मौका देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद में शादी करने का झांसा दिया और लड़की को अपने साथ इंदौर ले गया। वहां भी आरोपी युवक ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। चूंकि छात्रा शाहपुरा इलाके में रहती थी, इसलिए परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR-

किसी तरह से छात्रा इंदौर से भोपाल पहुंची और पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया। छात्रा परिजनों के साथ शाहपुरा थाने पहुंची। वहां से घटना स्थल कोहेफिजा होना बताकर उन्हें कोहेफिजा थाने भेजा गया। वहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT