भोपाल : एमसीयू में 29 एवं 30 जनवरी को होगा वसंत साहित्य उत्सव
भोपाल : एमसीयू में 29 एवं 30 जनवरी को होगा वसंत साहित्य उत्सव  Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : एमसीयू में 29 एवं 30 जनवरी को होगा बसंत साहित्य उत्सव

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रख्यात लेखकों, पत्रकारों, पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा लिखित पुस्तकों पर केंद्रित ‘बसंत साहित्य उत्सव’ (एमसीयू लिटरेचर फेस्टिवल) का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को विश्वविद्यालय के भोपाल स्थित परिसर में होगा, जिसमें देश के प्रख्यात पत्रकारों के साथ ही विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भागीदारी करेंगे।

एमसीयू लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक मधुकर उपाध्याय होंगे। वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन् समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। दोनों सत्रों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी करेंगे।

साहित्य उत्सव में विभिन्न विषयों की पुस्तकों पर चार समान्तर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में पत्रकारिता, साहित्य, राजनीति एवं विविध समसामयिक विषयों की पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी। बसंत साहित्य उत्सव का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा। पहले दिन पांच अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। दूसरे दिन समापन सत्र के अतिरिक्त तीन अलग-अलग सत्रों में पुस्तकों पर चर्चा होगी।

इस साहित्य उत्सव में भाग लेने के इच्छुक लेखक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर जाकर नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। साहित्य उत्सव में विभिन्न विषयों की 30 से अधिक पुस्तकों पर चर्चा होगी। विश्वविद्यालय अपने 30वें वर्ष को उत्कृष्टता वर्ष के रुप में मना रहा है, इसी क्रम में यह साहित्य उत्सव हो रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व विद्यार्थियों की रचनात्मक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार यह एकाग्र आयोजन किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT