मंडला: कोरोना संकट में भुआबिछिया के पार्षद बने जबाबदेही की मिशाल
मंडला: कोरोना संकट में भुआबिछिया के पार्षद बने जबाबदेही की मिशाल Kavita Singh Rathore -RE
मध्य प्रदेश

मंडला: कोरोना संकट में भुआबिछिया के पार्षद बने जबाबदेही की मिसाल

Author : Praful Tiwari

राज एक्सप्रेस। कोरोना आपदा से अपने देश की जनता को बचाने के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है। वहीं, इसी आपदा से अपने अपने राज्य की जनता को बचाने के लिए अलग अलग राज्य मुख्य मंत्री भी अलग-अलग कदम उठा रहे हैं वहीं इन सब से प्रेरित होकर भुआबिछिया के वार्ड नं  2 के नगर परिषद के पार्षद नरेन्द्र धुर्वे ने भी अपने जिले को कोरोना रहित करने का बीड़ा उठाया है।

खुद किया छिड़काव :

मंडला के भुआबिछिया नगर परिषद के वार्ड नं 2 के पार्षद नरेन्द्र धुर्वे ने अपने जिले को कोरोना रहित करने के लिए खुद ही पम्प लेकर दवाई का छिड़काव किया। आपको ऊपर दिए गए फोटो में जो शख्स दिखाई दे रहा वो कोई सफाई कर्मी नहीं है बल्कि मंडला जिले के नगर परिषद भुआबिछिया के वार्ड नं  2 के पार्षद हैं। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने वार्ड वासियों को बचाने के लिए खुद पम्प लेकर दवाई का छिड़काव कर रहे हैं।

जबाबदेही की मिसाल :

रविवार की सुबह-सुबह स्प्रे पम्प लेकर अपने वार्ड के घरों के बाहर और नालियों में अकेले दवाई का स्प्रे करने जब पार्षद  नरेन्द्र धुर्वे  निकले तो लोगों ने उनके जज्बे और समर्पण की सराहना करते हुए तालियां बजाते हुए स्वागत किया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जहाँ शासन प्रशासन सजग और संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं ऐसे में अपने वार्ड की जनता के प्रति जबाबदेही की मिसाल बने हैं पार्षद नरेन्द्र धुर्वे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT