नरसिंहपुर में बड़ा हादसा
नरसिंहपुर में बड़ा हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में बड़ा हादसा- कार एक्सीडेंट में कनक बिहारी दास महाराज समेत 1की मौत

Deeksha Nandini

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के नरसिंहपुर में बड़ा हादसा होने की खबर मिली हैं जिसमे कनक बिहारी दास महाराज के साथ 1श्रद्धालु की मौत हो गई हैं जबकि कार चला रहे ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं। घटना सोमवार सुबह 8 बजे के लगभग की हैं। छिंदवाड़ा वाले आश्रम जाने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ हैं। फिलहाल मौके पर एम्बुलेन्स के साथ पुलिस मौजूद हैं।

9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे महाराज

सोमवार को नरसिंहपुर में सुबह हुए इस हादसे में 1श्रद्धालु की मौत की भी मौत हुई है। ये सभी अशोकनगर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। कनक बिहारी दास महाराज महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11लाख का चेक समर्पित किया था।

नरसिंहपुर में कार एक्सीडेंट

बाइक सवार को बचाने में हुआ एक्सीडेंट :

कनक बिहारी दास महाराज की कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कनक बिहारी दास जी महाराज को गंभीर चोट आई जिससे उनका मौके पर ही निधन हो गया। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल करेली अस्पताल में महाराज श्री के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।कनक बिहारी दास महाराज का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था वह काफी लंबे समय से यहीं पर विराजमान थी ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी जिसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट

कनक दास जी महाराज के कार एक्सीडेंट में निधन के समस्चार पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- "एक सड़क दुर्घटना में परम श्रद्धेय संत यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।

नकुल नाथ ने जताया शोक :

कनक दास जी महाराज के निधन की खबर मिलने के बाद सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ। आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें"

सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक :

नरसिंहपुर जिले में हुए हादसे में कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन पाए सीएम शिवराज ने गहरा शोक जताया हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, "नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति! "

विदिशा के रहने वाले कनक बिहारी दास जी महाराज:

  • बता दें, कनक बिहारी दास जी महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं लेकिन वह लंबे समय से लोनीकला श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे।

  • विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होते थे। कनक बिहारी महाराज रघुवंशी समाज के गौरव कहलाते थे।

  • महाराज श्री के निधन की खबर लोगों को लगी काफी संख्या में करेली बरमान के लिए रवाना हो गए।

  • महंत कनक बिहारी दास जी महाराज साल 2024 में फरवरी महीने में श्रीराम महायज्ञ निकाला में कराने जा रहे थे जिसकी तैयारियों को लेकर हुआ है नरसिंहपुर गए हुए थे।

  • विदिशा गुना और अयोध्या में उनके हजारों शिष्य है, जो महाराज श्री के निधन की खबर लगते ही छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT