शिवा का ढहाया आलीशान मकान
शिवा का ढहाया आलीशान मकान Social Media
मध्य प्रदेश

देवास: माफिया की दबंगई पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शिवा का ढहाया आलीशान मकान

Author : Priyanka Yadav

देवास, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश को माफियामुक्त बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, इस बीच प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, आज मध्यप्रदेश के देवास में हुई बड़ी कार्रवाई, मिली जानकारी के मुताबिक अमले ने शिवा पहलवान के आलीशान मकान ढहा दिया।

बता दें कि भूमाफिया और गुंडा अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश के देवास जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवा पहलवान के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई नावल्टी चौराहे के समीप जूनियर राजबाड़ा के सामने की गई, हेवतराव मार्ग पर दोपहर से लोगों में हलचल और उनके परिवार में अफरा-तफरी मच गई।

शिवा पहलवान का 7 करोड़ का आलीशान मकान ढहाया :

मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर ढाई बजे प्रशासनिक अमला बड़ी संख्या में पुलिस बल और मशीनरी के साथ शहर के कांग्रेस नेता शिवा पहलवान के मकान काे तोड़ने पहुंचा, अमले ने शिवा पहलवान का 11 हजार स्क्वेयर फीट में बना 7 करोड़ का आलीशान मकान ढहा दिया।

शिवा पर हत्या, अवैध कब्जा सहित 11 मामले दर्ज हैं :

एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है, तहसीलदार ने बताया मकान की रजिस्ट्री दो भागों में दो लोगों के नाम है। धन्नीबाई चौधरी और दीपक चौधरी सर्वे नंबर से मेल नहीं खा रही है। सीएसपी ने बताया शिवा पर हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी, जमीन मकान पर अवैध कब्जा सहित 11 मामले दर्ज हैं।

बताते चलें कि प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कई मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT