अस्पताल में बड़ी लापरवाही
अस्पताल में बड़ी लापरवाही Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: अस्पताल में बड़ी लापरवाही, नर्सरी में भर्ती नवजात का पैर कुतर गए चूहे

Author : Priyanka Yadav

इंदौर मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संकट हावी है वहीं दूसरी तरफ अस्पताल से लापरवाही के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बता दें कि अब मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवंतराव (एमवाय) में बड़ी लापरवाही सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक एमवाय में नर्सरी में भर्ती एक नवजात का पैर चूहे कुतर गए।

जानिए पूरा मामला :

बड़ी लापरवाही का मामला महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल का है, मिली जानकारी के मुताबिक एमवाय अस्पताल में पहली मंजिल पर नर्सरी में भर्ती एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी को चूहों ने कुतर दिया, इससे उसकी जान संकट में पड़ गई, जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया।

मां दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया:

बताते चलें कि किशन की पत्नी प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया, बच्चा प्री-मैच्योर था। बच्चे का वजन करीब 1.4 किलो है, उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था। नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है। बच्चे की मां प्रियंका जब उसे दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया, तभी परिजनों ने जमकर हंगामा किया तो इस बात का खुलासा हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन डॉ. और एमवाय अधीक्षक पहुंचे :

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर मौके पर पहुंचे, उन्होंने मामले की जानकारी ली और परिजनों को समझाइश दी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्लास्टिक सर्जन से इस मामले में राय लिए जाने पर सहमति हुई।

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीन डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक

बताया जा रहा है कि महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में ये दूसरा मामला है, पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था। आपको बताते चलें कि कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी हैं, इंदौर में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले एक और अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद शव को जगह-जगह चूहों ने कुतर दिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद शव को चूहाें ने कुतरा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT