अदालत में बिशप पीसी सिंह को किया गया पेश
अदालत में बिशप पीसी सिंह को किया गया पेश Social Media
मध्य प्रदेश

EOW की विशेष अदालत में बिशप पीसी सिंह को किया गया पेश, बीते दिनों से था पुलिस रिमांड में

Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह की रिमांड खत्म हो गई है, जिसके बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की विशेष अदालत में बिशप पीसी सिंह को पेश किया गया है।

बीते दिनों से पुलिस रिमांड में था बिशप पीसी सिंह :

मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में मिशनरी की जमीन को बेचकर बेहिसाब संपत्ति कमाने वाला बिशप पीसी सिंह चार दिन की पुलिस रिमांड में था, जिसकी आज रिमांड खत्म हो गई है। इस बीच बिशप पीसी सिंह को मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया हैं। यहां केस की सुनवाई चल रही है

ये था पूरा मामला :

बिशप पीसी सिंह पर छात्रों से फीस में मिली राशि का गलत उपयोग करने का आरोप है। इसके साथ ही धार्मिक संस्थाओं को चलाने और स्वयं के लिए उपयोग करने का आरोप है। जिसके बाद शिकायत मिलने पर EOW ने छापा मारा था। ईओडब्ल्यू जबलपुर के पुलिस अधीक्षक के अनुसार- द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिक के पीसी सिंह के ठिकानों से एक करोड 65 लाख रूपये नगद तथा 18 हजार रूपये के डालर मिले है। इसके अलावा धार्मिक संस्थाओं, सम्पत्ति सहित सोसायटी से संबंधित दस्तावेज मिले थे।

जांच में साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच दो करोड़ 70 लाख की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने तथा खुद के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप सही पाया गया था। साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह तथा तथा तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्टार फमर्स एण्ड सोसायटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। ईओडब्ल्यू ने दस्तावेज की जप्ती, गबन की राशि, अर्जित सम्पति सहित अन्य के संबंध में नेपियर टाउन स्थित विशप हाउस व उनके कार्यालय में दबिश दी थी। वहीं, ईओडब्ल्यू की छापेमारी के बाद से बिशप पीसी सिंह फरार था, जिसके बाद टीम ने बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से पकड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT