कमलनाथ के बयान पर बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय का पलटवार
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय का पलटवार RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय का पलटवार; कहा- 'कमलनाथ धौंस डपट की राजनीति करते हैं'

gurjeet kaur

MP Politics: भाजपा पूरे प्रदेश में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर जनसम्पर्क अभियान चला रही है। इस दौरान भाजपा नेता प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहें है। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान उज्जैन में आज भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। यह तंज उन्होंने कल महिदपुर में कमलनाथ के जनसभा में दिए गए बयान पर किया है।

'75 वर्ष की उम्र में उन्हें माफ कर देना चाहिए'

विजयवर्गीय ने कमलनाथ को धौंस डपट की राजनीति करने वाला बताया। इसके साथ ही दिग्विजय और कमलनाथ पर संयुक्त रूप से हमला बोलते हुए दोनों को दो बेचारे, बिना सहारे भी कहा। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ' कमलनाथ धौंस डपट की राजनीति करते हैं। 75 वर्ष की उम्र में उन्हें माफ कर देना चाहिए। विक्टोरिया 203 नंबर फिल्म के किरदार की तरह घूम रहे हैं, दो बेचारे, बिना सहारे।

सोमवार को महिदपुर में कमलनाथ ने जनसभा में कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी थी। इस चेतावनी में कमलनाथ ने कहा था कि, 'मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है। कल के बाद परसों भी आता है।' इसी बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। इस जनसभा में भाजपा महासचिव के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जनसभा में भाजपा महासचिव ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जीत के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT