दिल्‍ली रवाना हुए नरोत्तम मिश्रा और भदौरिया
दिल्‍ली रवाना हुए नरोत्तम मिश्रा और भदौरिया Social Media
मध्य प्रदेश

बीजेपी हाईकमान से मंत्रियों को बुलावा, अचानक दिल्‍ली रवाना हुए नरोत्तम मिश्रा और भदौरिया

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र का दौर चल रहा है। इस बीच MP कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा भी है। इन सबके बीच यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, आज मंगलवार को बीजेपी हाईकमान की ओर से मंत्रियों को बुलाया गया है, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही के बीच से ही अचानक MP के यह मंत्री दिल्‍ली के लिए रवाना हुए है।

दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी :

बताया जा रहा है कि, MP में विधानसभा की कार्यवाही के बीच से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का दिल्ली पहुंचना चौंकाने वाली बात है। तो वहीं, मंत्रियों के इस बुलावे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी।

शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज :

बता दें कि, इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने से है, ऐसे में भाजपा की तैयारियों का दौर अभी से शुरू हो चुका है। इसके अलावा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद भी तेज हो चल रही है, बैठकों का दौर चल रहा है। बीते 25 फरवरी को ही राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी (JP Nadda) के साथ बैठक की थी, जिसमें संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे और यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

माना जा रहा है कि, शिवराज सरकार में कैबिनेट में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होने की संभावना है, इस दौरान कई नए चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है, जबकि सरकार में शामिल कई नामचीन चेहरों को संगठन अथवा चुनावी कार्यक्रमों से जोड़ा जा सकता है, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्‍योंकि इस पर अंतिम मोहर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ही लगाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT