महिला कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार
महिला कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार Social Media
मध्य प्रदेश

महिला कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी के नेता बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कलेक्टर के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

बता दें, पिछले दिनों राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सभा को संबोधित करते हुए बद्रीलाल यादव ने राजगढ़ कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था, उन्होंने कहा था...

'मेरी बात को गलत मत समझना लेकिन एक बात मेरे मन मे आई इसलिए बोल रहा हूं, कलेक्टर कांग्रेसियों को गोद में बैठाकर दूध पिलाती हैं और बीजेपी वालों को चांटा मारती हैं।'

बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

'अब एक सवाल और खड़ा हो गया है। बद्रीलाल यादव पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन चांटा मारने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं? मां, बेटी और बहन की गरिमा का हम सम्मान करते हैं लेकिन कानून क्या केवल सामान्य लोगों के लिए है? क्या कानून पदों पर बैठे लोगों के लिए नहीं है? कार्रवाई सब पर क्यों नहीं? थप्पड़ मारने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?' कांग्रेस की सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कार्रवाई करती है। बद्रीलाल ने खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि उनका भाव ये नहीं था। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन किसी अधिकारी को थप्पड़ मारने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT