नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना Social Media
मध्य प्रदेश

BJP नेता भार्गव ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति और रोजगार पर उठाए सवाल

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना। अंबानी ग्रुप को छूट दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना कहा- उद्योगपतियों को छूट देना प्रदेश के वित्तीय हितों पर कुठाराघात यह उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, मुख्यमंत्री स्वयं उद्योगपति हैं पर उन्हें जनता और गरीबों की चिंता से ज्यादा उद्योगपतियों की पूंजी बढ़ाने की चिंता! एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि, प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं, दूसरी ओर उद्योगपतियों को छूट दे रहे हैं, उनकी देनदारी किस्तों में बांट रहे है।

आपको बता दें कि पिछले 1 साल में उद्योगपति प्रदेश में एक भी रोजगार नहीं दे सके लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ जरूर उद्योगपतियों को लाभ दिलाने उनके व्यवसाय, मुनाफे में अभिवृद्धि करने का काम कर रहे हैं।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

गोपाल भार्गव का बयान- हो रहा गैर कानूनी तरीके से काम

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गैर कानूनी तरीके से हो रहे कामों पर बयान देते हुए कहा था कि, मध्यप्रदेश में विधान और संविधान में टकराव चल रहा है जिसके तहत प्रहलाद लोधी इसमें फंस गए हैं, वहीं अल्पमत की सरकार बहुमत में बदलने के लिए गैरकानूनी तरीके से काम कर रही है जो लोकतंत्र को शर्मसार करता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT