भाजपा नेता को आया धमकी भरा कॉल
भाजपा नेता को आया धमकी भरा कॉल Social Media
मध्य प्रदेश

भाजपा नेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया धमकी भरा कॉल

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • लॉरेंस बिश्नोई के नाम से भाजपा नेता को धमकी भरा कॉल

  • भाजपा नेता को धमकाया और मारने की धमकी दी

  • अमरदीप सिंह औलख की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज

मध्यप्रदेश। इंदौर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमरदीप सिंह औलख को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा कॉल आया है। उसने भाजपा नेता को धमकाया और मारने की धमकी दी। अमरदीप सिंह औलख की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि, भाजपा नेता और बिजनेसमैन अमरदीप सिंह औलख को विदेशी नंबर से कॉल आया और जब उसने नहीं उठाया तो व्हाट्सएप्प पर ऑडियो मैसेज आया और उसने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया और धमकी दी कि फोन उठा लो, वरना जान से मार डालेंगे। जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमरदीप सिंह औलख द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई :

अमरदीप सिंह औलख द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई, औलख ने कथनों में बताया कि 19 जनवरी को उनके पास काल आया था। उस वक्त वह घर पर ही थे। आरोपित ने उन्हें गालियां दी और जान से खत्म करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध धारा 506 एवं 507 के तहत एफआइआर दर्ज की है। पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है।

बता दें, भाजपा नेता अमरदीप सिंह औलख ग्वालियर जिले के ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं और बीते विधानसभा चुनाव में इंदौर के प्रभारी थे। आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें उज्जैन का प्रभार मिला है। वो इंदौर में रहकर अपना निजी व्यवसाय भी करते हैं। वही अमरदीप सिंह औलख, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी भी हैं।

औलख, विजयवर्गीय के करीबी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT