कांग्रेस के प्रहारों से परेशान बीजेपी ने राज्यपाल से लगाई गुहार
कांग्रेस के प्रहारों से परेशान बीजेपी ने राज्यपाल से लगाई गुहार Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस के प्रहारों से परेशान बीजेपी ने राज्यपाल से लगाई गुहार

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां सिय़ासी जंग में विधायकों और मंत्रियों के बयानबाजी का दौर लगातार जारी है वहीं कांग्रेस की बयानबाजी और नीतियों से परेशान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से कमलनाथ सरकार के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है। जिसे लेकर बयान देते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, कमलनाथ सरकार की शोषण नीतियों की शिकायत राज्यपाल से की गई है जहां से जल्द कदम उठाने के आश्वासन मिले हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को भी ज्ञापन सौंपते हुए स्थिति से अवगत कराया है।

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष भार्गव का बयान

इस संबंध में प्रदेश के बीजेपी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि, "हमने सरकार की शोषणकारी गतिविधियों की शिकायत करने के लिए आज राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की और उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए अवगत कराया है। जिसमें राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया कि वह अपने जल्द कदम उठाएंगे और हमें बताएंगे कि हम लोकतंत्र के सैनिक हैं और हमें अपना काम जारी रखना चाहिए।"

प्रदेश सरकार दूर करें भ्रम - बीजेपी नेता प्रतिपक्ष भार्गव

साथ ही कहा कि, अगर सरकार यह सोच रही है कि विधायकों और कार्यकर्ताओं को डराया और धमकाया जा सकता है तो प्रदेश सरकार अपना भ्रम दूर कर ले। हम न दबने वाले हैं, न झुकने वाले। प्रदेश सरकार के अन्याय के ख़िलाफ़ की आवाज हमेशा मुखर रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT