दिवाली बाद होगा प्रदेशभर में आंदोलन
दिवाली बाद होगा प्रदेशभर में आंदोलन Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

BJP ने बनाया कांग्रेस को घेरने का प्लान, दिवाली बाद होगा आंदोलन

Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी सरकार का प्लान।

  • दीवाली बाद होगा आंदोलन।

  • नेताओं के बीच बातचीत।

राज एक्सप्रेस। इन दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे पर वार-पलटवार जारी है। आए दिन बीजेपी के नेता कभी कर्जमाफी, कभी बिजली तो कभी बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सरकार पर धावा बोल रहे हैं। कभी कांग्रेस सरकार बीजेपी पर पलटवार करती है, तो कभी बीजेपी सरकार कांग्रेस पर। बीजेपी सरकार ने इस बार कांग्रेस को घेरने का मन बना लिया है।

दीपावली बाद प्रदेशभर में आंदोलन :

दरअसल, बीजेपी सरकार दीपावली के बाद नवंबर में प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करने वाली है। इस आंदोलन के तहत किसान, पंचायत लगाकर-कर्ज माफी, बिजली के बिल और मुआवजा के प्रस्ताव को पास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार :

जानकारी के अनुसार, झाबुआ उपचुनाव की वोटिंग से पहले प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष ने बीजेपी द्वारा किए जाने वाले आंदोलन का प्लान बनाया। उनका कहना है कि, दीपावली के बाद बीजेपी, कमलनाथ सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही किसानों के बढ़े हुए बिजली के बिलों की होली भी जलाई जाएगी। पंचायत में तीन प्रस्तावों को पास किया जाएगा। ये प्रस्ताव कर्ज माफी, मुआवजा और बिजली के बिल को लेकर होंगे।

राकेश सिंह का कहना :

राकेश सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किए। जनता के सामने सरकार की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है ऐसे में आंदोलन कर सरकार को जगाना ज़रूरी हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT