बीजेपी मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार को घेरा
बीजेपी मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

BJP मंत्रियों ने सरकार को घेरा, बोले-किसानों से की 'वादाखिलाफी'

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता आयोजन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेता शामिल रहे। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना।

क्‍या बोले बीजेपी नेता

बता दें कि, बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने प्रेसवार्ता आयोजन के दौरान कहा कि- फसलों की लागत मूल्य बढ़ने और कम कीमत मिलने से किसान परेशान हैं। दूसरी तरफ बढ़ते कर्ज के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।

कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा

प्रदेश के कई जिलों में चल रहे यूरिया संकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जो सरकार किसानों को खाद और बीज वितरण भी करा पाने में सक्षम नहीं हो, उससे भला जनता क्या उम्मीद करेगी। सरकार हर बार यही बहाना करती है कि, केंद्र सरकार से मदद नहीं मिली, जबकि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ नहीं कर रही है, कांग्रेस ने प्रदेश के विकास-जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया है।

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है, दअरसल हाल ही में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- चुनाव से पहले वचन पत्र में कांग्रेस ने 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा किया था। लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं किया और मुआवजा न मिलने का इल्जाम केंद्र पर लगाते हैं। क्या वचन पत्र केंद्र से पूछकर बनाया था? हमारी सरकार ने 33 हजार करोड़ रूपए किसानों को बोनस के रूप में बांटा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT