कमलनाथ के बयान पर भाजपा MLA ने भी की कार्रवाई की मांग
कमलनाथ के बयान पर भाजपा MLA ने भी की कार्रवाई की मांग Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के बयान पर भाजपा MLA ने भी की कार्रवाई की मांग, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘बकवास’ वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है, इस बयान को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वीडी शर्मा के बाद अब भाजपा विधायक ने भी कमलनाथ के बयान पर कार्रवाई की मांग की हैं। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कही ये बात।

मिली जानकारी के मुताबिक अब भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है।

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने किया ट्वीट :

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- विधानसभा यदि बकवास है तो यह कहना जनादेश का अपमान है, कमलनाथ जी आपकी यह टिप्पणी निन्दनीय है, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष से नियम प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का अनुरोध, यदि विधानसभा बकवास है तो सदन के समय में वृद्धि की बात क्यों करते है।

भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा :

भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा- कमलनाथ ने विस की कार्यवाही को “बकवास” बताया है। माननीय महोदय हम समस्त विस सदस्य अपने अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही कमलनाथ जो नेता प्रतिपक्ष तो है ही उनके क्षेत्र की जनता के साथ संपूर्ण विपक्ष का भी प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके द्वारा विस की कार्यवाही को लेकर की गई टिप्पणी किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं की जा सकती है। इस टिप्पणी से उनकी लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं व्यवस्था के प्रति सोच का उदाहरण मिलता है। सिसोदिया ने कहा, मैं मांग करता हूं कि कमलनाथ के विरुद्ध संविधान के अनुच्छेद 194 तथा विधानसभा की प्रक्रिया और आचरण के नियम 264 व 265 के तहत एवं सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के कृत्य हेतु अनुच्छेद 190 तथा 191 के तहत कठोरतम कार्रवाई की अपेक्षा है।

इस संबंध में इससे पहले वीडी शर्मा ने लिखा था पत्र :

भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'बकवास' शब्द कहकर सदन की मर्यादा तोड़ी, ऐसा करना घोर आपत्तिजनक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT