कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं: विधायक शरद कोल
कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं: विधायक शरद कोल  Satish Tiwari
मध्य प्रदेश

कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं: विधायक शरद कोल

Author : Satish Tiwari

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कमलनाथ सरकार सहित समर्थन में खड़े 8 विधायकों के गायब होने और फिर चार विधायकों के मिलने की खबरों के बीच दिन भर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में सरकार के स्थायित्व को लेकर सियासी बाजार गर्म रहा, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप व सफाईयों का दौर सुबह से चल रहा था, इसी बीच जिले के भारतीय जनता पार्टी के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल का बयान सामने आया है, शरद कोल ने इस उथल-पुथल से कमलनाथ सरकार को कोई भी खतरा न होने की बातें कहीं हैं, शरद कोल ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार मजबूत हाथों में है, विधायकों के रहने या न रहने जो बयान और गिनती सामने आ रही है, वह अपुष्ट ही है।

कमलनाथ सरकार की तारीफ की

8 से 10 माह पहले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के साथ शरद कोल ने सदन में कांग्रेस के पक्ष में बयान देकर सुर्खिंया बटोरी थीं, हालांकि इसके बाद भी बीच-बीच में शरद कोल कमलनाथ सरकार के कार्याें की तारीफ करते रहे हैं, बुधवार को एक बार फिर शरद कोल ने कहा कि, न सिर्फ सरकार मजबूत हाथों में है, बल्कि सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्याे से भी आमजन मानस राहत महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी बढ़े हुए बिजली बिलों की मार झेल रही थी, लेकिन इस सरकार में आमजन राहत महसूस कर रहे हैं, यह तो सिर्फ एक उदाहरण है, सरकार के कार्यों से हर वर्ग के काम और उनमें राहत स्पष्ट नजर आ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT